Pages

Monday, 4 February 2019

SAYYAD DYNASTY (सैय्यद वंश)

SAYYAD DYNASTY
सैय्यद वंश


Founder Of The Syed Dynasty Khizr Khan Had Assisted The Mongol Invader Timur, And Timur Had Appointed Him The Subedar Of Lahore And Dipalpur. After Returning To India From Timur, Khizr Khan Declared Himself A Representative Of Timur And Started Governing The Rule In Northwestern India.
(1)
KHIZR KHAN
खिज्र खां
1414 - 1421
सैय्यद वंश के संस्थापक खिज्र खां ने मंगोल आक्रमणकारी तैमूर की सहायता की थी अत : तैमूर ने उसे लाहौर एवं दिपालपुर का सूबेदार नियुक्त कर दिया था। तैमूर के भारत से वापस जाने के उपरान्त खिज्र खां ने अपने को तैमूर का प्रतिनिधि घोषित करते हुए पश्चिमोत्तर भारत में शासन संचालित करना प्रारम्भ किया था।
Hizr Khan Did Not Hold The Title Of Sultan, He Assumed The Title Of 'Rayat-E-Niche'. Tuglak Had Engraved The Names Of The Sultans On His Coins. He Used To Pretend To Rule As A Representative Of Timur's Son And Successor Shahrukh During His Reign.
खिज्र खां ने सुल्तान की उपाधि धारण नहीं की, उसने रैयत - ए - आला' की उपाधि धारण की थी। अपने सिक्कों पर तुगलक सुल्तानों का नाम उत्कीर्ण कराया था उसने अपने शासनकाल में तैमूर के पुत्र एवं उत्तराधिकारी शाहरुख के प्रतिनिधि के रूप में शासन करने का दिखावा करता रहा था।
In 1414, Khizr Khan Took Over Delhi.
1414 ई. में खिज्र खां ने दिल्ली पर अधिकार कर लिया।

Muizzuddin Mubarak Shah Holds The Sultan's Degree, And This Afternoon Pdhwaya Your Name And Coins His Name Were Prevalent. Muizzuddin Mubarak Shah Was The Greatest In The Syed Rulers.
(2)
MUIZZUDDIN MUBARAK SHAH
मुइज़्ज़ुद्दीन मुबारक शाह
1421 - 1434
मुइज़्ज़ुद्दीन मुबारक शाह ने सुल्तान की उपाधि धारण की, और अपने नाम का खुतबा पढ़वाया और अपने नाम के सिक्के प्रचलित किए थे। सैय्यद शासकों में मुइज़्ज़ुद्दीन मुबारक शाह सबसे महान था।
Mubarak Shah Gave Protection To The Famous Historian Yahya Bin Sirhindi, Who Dedicated His Work To The 'Date - A - Mubarakshahi' Sultan.
मुबारक शाह ने प्रसिद्ध इतिहासकार यहया बिन सरहिन्दी को संरक्षण दिया था, जिसने अपनी कृति तारीख - ए - मुबारकशाही' सुल्तान को समर्पित की थी।

Muizzuddin Mubarak Shah Made His Successor Muhammad Shah.
(3)
MUHAMMAD SHAH
मुहमद शाह
1434 - 1445
मुइज़्ज़ुद्दीन मुबारक शाह ने अपना उत्तराधिकारी मुहम्मद शाह को बनाया था।

Allauddin Alam Shah Was The Last Ruler Of The Syed Dynasty.
(4)
ALAUDDIN ALAM SHAH
अलाउद्दीन आलम शाह
1445 - 1451
अलाउद्दीन आलम शाह सैय्यद वंश का अन्तिम शासक था।
Bahlol Lodi Installed The Lodhi Dynasty By "Allauddin Alam Shah".
बहलोल लोदी ने अलाउद्दीन आलम शाह "अपदस्थ" कर लोदी वंश को प्रतिष्ठापित किया।

1414 - 1451 (Almost 37 Years 37 वर्ष लगभग)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



No comments:

Post a Comment