Pages

Monday, 15 July 2019

LEGISLATIVE COUNCIL (विधान परिषद)

LEGISLATIVE COUNCIL
विधान परिषद
The Legislative Council Is The Upper Representative Assembly Of Democracy In Some Indian States. Its Members Are Elected By Indirect Election. Some Members Are Nominated By The Governor. The Legislative Council Is Part Of The Legislature.
विधान परिषद कुछ भारतीय राज्यों में लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है। इसके सदस्य अप्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने जाते हैं। कुछ सदस्य राज्यपाल के द्वारा मनोनित किए जाते हैं। विधान परिषद विधानमंडल का अंग है।
The Tenure Of Its Members Is Six Years But One Third Of The Members Are Removed Every Two Years.  In Contrast, There Is A Permanent Body In The Legislative Council (Upper House) And Can Not Be Dissolved, With Each State's Legislative Assembly (Lower House), Each Member Of The Legislative Council (Mlc) Works For A Period Of 6 Years. The Membership Of One Third Of The Members Of One Council Ends In Every Two Years.  This Arrangement Is Similar To The Rajya Sabha.
इसके सदस्यों का कार्यकाल छह वर्षों का होता है लेकिन प्रत्येक दो साल पर एक तिहाई सदस्य हट जाते हैं। एक राज्य के विधान सभा (निम्न सदन) के साथ इसके विपरीतविधान परिषद (उच्च सदन) में एक स्थायी निकाय है और भंग नहीं किया जा सकता हैविधान परिषद का प्रत्येक सदस्य (एमएलसी) 6 साल की अवधि के लिए कार्य करता है। एक परिषद के सदस्यों में से एक तिहाई की सदस्यता हर दो साल में समाप्त हो जाती है। यह व्यवस्था राज्य सभाके सामान है।





This Post Was Last Modified On 6 November 2019 1:22pm

No comments:

Post a Comment