Monday, 11 February 2019

SURI DYNASTY (सूरी वंश)

SURI DYNASTY
सूरी वंश


Sher Shah Established Suri Empire He Was Born In 1472 Ad At Bawwada. His Childhood Name Was Fareed. His Father Hasan Khan Was The Landlord Of Sasaram.
शेरशाह ने सूरी साम्राज्य की स्थापना की। उसका जन्म 1472 ई. में बजवाड़ा में हुआ था। उसके बचपन का नाम फरीद था। उसके पिता हसन खां सासाराम के जमींदार थे।
(1)
SHER SHAH SURI
शेरशाह सूरी
1540 - 1545
Due To His Bravery In Killing One Lion, Afghan Ruler Bahar Khan Lohani Of Bihar Gave Him The Title Of Sher Khan.
एक शेर को मारने के कारण उसकी बहादुरी से प्रसन्न होकर बिहार के अफगान शासक बहार खां लोहानी ने उसे शेर खां की उपाधि प्रदान की।
In 1540, Sher Shah Sat On The Throne Of Delhi After The Battle Of Bilaam.
1540 में बिलाम के युद्ध के पश्चात् शेरशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
In 1541 Sher Shah Re-Established Pataliputra In The Name Of Patna.
1541 में शेरशाह ने पाटलिपुत्र को पटना के नाम से पुन : स्थापित किया।
Sher Shah Built Grand Trunk Road From Sindh To Bengal.
शेरशाह ने सिंध से बंगाल तक ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया।
Sher Shah Constructed Rohtasgarh Fort And A Mosque Named Qila-E-Kuhna (Delhi).
शेरशाह ने रोहतासगढ़ किला तथा किला - ए - कुहना (दिल्ली) नामक मस्जिद का निर्माण करवाया।
Sher Shah Used 32 Angul's Gaj-E-Sikandari To Measure The Land.
शेरशाह ने भूमि की माप के लिए 32 अंगुल का गज-ए-सिकंदरी का प्रयोग किया।
Sher Shah Made A Payment Of 178 Grains Of Silver And Rupees 350 Grain Of Copper.
शेरशाह ने 178 ग्रेन का चांदी का रुपया तथा 350 ग्रेन का तांबे का दाम चलवाया।
At The Time Of Sher Shah, One-Third Of The Yield Was Taken As A Lease.
शेरशाह के समय पैदावार का एक - तिहाई लगान के रूप में लिया जाता था।
Sher Shah Started The Confession And Lease Practice, He Started Postal System.
शेरशाह ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की, उसने डाक प्रथा प्रारम्भ किया।
Sher Shah Divided Bengal Into 19 Governments And Appointed The Civilian Officer Of Amir-E-Bengal.
शेरशाह ने बंगाल को 19 सरकारों में बाँटा तथा वहाँ अमीर - ए - बंगाल असैन्य अधिकारी नियुक्त किया।
Abbas Khan Sherwani Was The Historian Of Sher Shah, Who Composed The Date-A-Sher Shahahi. In Its Regime, Joyce Composed Padmavat.
अब्बास खां शेरवानी शेरशाह का इतिहासकार था, जिसने तारीख-ए-शेरशाही की रचना की। इसके शासन काल में ही जायसी ने पद्मावत की रचना की।
On 22 May 1545, While Running A Firearm Called Ucca, Sher Shah Was Wounded And Died. This Incident Took Place During The Year 1545 To Win The Fort Of Kalinjar. Kalyan Singh's Ruler At That Time Was Kirat Singh. The Mausoleum Of Sher Shah Has Been Built Between The Lake In Sasaram.
22 मई 1545 ई. को उक्का नामक आग्नेयास्त्र चलाते समय शेरशाह घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गयी। यह घटना कलिंजर के किले को जीतने 1545 के दौरान हुई। उस समय कलिंजर का शासक कीरत सिंह था। शेरशाह का मकबरा सासाराम में झील के बीच निर्मित किया गया है।

Islam Shah 1545 - 1553 And Shah Adil 1553 - 1555 Were The Successors Of Sher Shah.
इस्लाम शाह 1545 - 1553 तथा शाह आदिल 1553 - 1555 शेरशाह के उत्तराधिकारी थे।
(2)
ISLAM SHAH SURI
इस्लाम शाह सूरी
1545 - 1553

Islam Shah 1545 - 1553 And Shah Adil 1553 - 1555 Were The Successors Of Sher Shah.
इस्लाम शाह 1545 - 1553 तथा शाह आदिल 1553 - 1555 शेरशाह के उत्तराधिकारी थे।
(3)
MEHMOOD SHAH ADIL
महमूद शाह आदिल
1553 - 1555

In 1555, It Was Defeated By Humayun In The War And The Restoration Of The Mughal Empire Was Done.
1555 में युद्ध में इसे हुमायूँ  से मात खानी पड़ी और मुगल साम्राज्य की पुनर्स्थापना हुई।
(4)
SIKANDAR SHAH SURI
सिकंदर शाह सूरी
1555

1540 - 1555 (Almost 15 Years 15 वर्ष लगभग)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖



No comments:

Post a Comment