Pages

Sunday, 14 October 2018

RAZIA SULTAN (रजिया सुल्तान)

Razia Sultan
रजिया सुल्तान


Introduction
परिचय
Historically Razia Sultan Sat On The Throne As The First Female Ruler Of Delhi Sultanate In 1236. Razia Ruled Delhi Sultanate From 1236 To 1240. He Was A Brave , Fearless , Talented , Intelligent , Excellent Administrator And A Great Warrior! Razia Sultan's Full Name Is Jalalat-Al-Din Razia, Razia Sultan Was Born In 1205 Razia Sultan Was The First Muslim Muslim Ruler Of South Asia And Was The Daughter Of Shams-Al-Din Iltutmish.
1236 में ऐतिहासिक रूप से रजिया सुल्तान दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक के रूप में सिंहासन पर विराजमान हुई! रज़िया ने (1236 से 1240  तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया! वह बहादुर , निडर , प्रतिभाशाली , बुद्धिमान , उत्कृष्ट प्रशासक और एक महान योद्धा थी! रजिया सुल्तान का पूरा नाम जलालात-अल-दीन रजिया है रजिया सुल्तान का जन्म सन् 1205 में हुआ था! रजिया सुल्तान दक्षिण एशिया की पहली महिला मुस्लिम शासक थी और शम्स-अल-दीन इल्तुतमिश की बेटी थी!

Description
विवरण
Razia Sultan's Waleed (Father) Shams-Al-Din-Iltutmish Entered The Delhi Sultanate As Turk Das And Died As Sultan Of Delhi, Whenever Iltutmish Left The Capital, Then He Was A Ruler Of Razia Sultan Used To Give Power To Discharge His Responsibilities. After Razia's Death Of His Father Shams-Ud-Din Iltutmish (12 April 1236) , The Successor Of Delhi The Nominative.
रजिया सुल्तान के वालिद (पिता) शम्स-अल-दीन इल्तुतमिश ने तुर्क दास के रूप में दिल्ली सल्तनत में प्रवेश किया और दिल्ली के सुल्तान के रूप में ही उनका निधन हो गया , जब भी इल्तुतमिश राजधानी छोड़ता थे तो वह रजिया सुल्तान को एक शासक के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शक्ति प्रदान करता थे! रज़िया को उसके पिता शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश की मृत्यु (12 अप्रैल 1236) के पश्चात दिल्ली का उत्तराधिकारी नियुक्त किया!

Story
कहानी
All The Qualities Of An Efficient Ruler Were Present In Them And He Was More Capable Of Becoming A Ruler Than His Brothers , So Shams-El-Din-Iltutmish Chose Razia Sultan As His Successor.
एक कुशल शासक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे और अपने भाइयों की तुलना में वह शासक बनने में अधिक सक्षम थीं इसलिए शम्स-अल-दीन इल्तुतमिश ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में रजिया सुल्तान को चुना!
He Was A Turkic Seljuk Descendant Of That Time As Muslim Princesses , He Trained In Fighting , As Well As Led The Armies And Learned To Administer The States.
वह तुर्की सेल्जुक वंशज की थी उस समय की मुस्लिम राजकुमारियों के रूप में , उन्होंने लड़ाई करने में प्रशिक्षण प्राप्त किया , साथ ही सेनाओं का नेतृत्व किया और राज्यों का प्रशासन करना भी सीखा!
Iltutmish Was Forbidden To Inherit Any Woman , So After His Death , His Younger Son , Raknuddin Firoz Shah , Was Seated On The Throne , He Ruled Delhi For Seven Months.
लोगो को इल्तुतमिश का किसी महिला को वारिस बनाना नामंज़ूर था , इसलिए उसकी मृत्यु के पश्चात उसके छोटे बेटे रक्नुद्दीन फ़िरोज़ शाह को राजसिंहासन पर बैठाया गया उसने सात महीने तक दिल्ली पर शासन किया!
In 1236 , Razia Sultan Defeated His Brother With The Support Of The People Of Delhi, Assuming The Throne Of Delhi. Razia Had Already Demonstrated His Ability To Manage The Sultanate. Razia Took Care Of The Army And The Public From Her Political Sense And Policies , She Became The Most Powerful Ruler Of Delhi.
सन् 1236 में रजिया सुल्तान ने दिल्ली के लोगों के समर्थन से अपने भाई को हराकर दिल्ली सिंहासन संभाला! रजिया ने पहले से ही सल्तनत के प्रबंधन की अपनी क्षमता दिखायी थी! रजिया अपनी राजनीतिक समझदारी और नीतियों से सेना तथा जनसाधारण का ध्यान रखती थी वह दिल्ली की सबसे शक्तिशाली शासक बन गयी थीं!

रजिया की विरासत
रजिया के बिलोन जिताल


Notes
नोट्स

Shams-Al-Din-Iltutmish Was The First Ruler , Who Appointed A Successor To Any Woman After Him.
शम्स-अल-दीन इल्तुतमिश पहला ऐसा शासक था , जिसने अपने बाद किसी महिला को उत्तराधिकारी नियुक्त किया!
Raziya Sultana Was The First Woman Ruler Of Muslim And Turkish History And India Was The First Muslim , Muslim Ruler Of India.
रज़िया सुल्ताना मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक थी और भारत देश की पहली महिला मुस्लिम शासक थी!
Razia Of Turkish Origin Was Treated Like Other Muslim Princesses In The Leadership Of The Army And In The Work Of Administration , So That It Can Be Used When Needed. He Was Skilled In Martial Arts.
तुर्की मूल की रज़िया को अन्य मुस्लिम राजकुमारियों की तरह सेना का नेतृत्व तथा प्रशासन के कार्यों में अभ्यास कराया गया था , ताकि ज़रुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके! वह मार्शल आर्ट्स में कुशल थी!


Summary
सारांश
(संक्षिप्त विवरण)

Name
नाम




Razia Sultan
रजिया सुल्तान
Born
जन्म


1205
Budaun बदायूं 
Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश 
India भारत
Death
मृत्यु

14 October 1240 
(Age आयु (उम्र) 35)
Delhi दिल्ली 
India भारत
Reign
शासन काल





10 October 1236 -14 October 1240
Religion
धर्म (मजहब)
Islam
इस्लाम
Father
पिता (वालिद)




Shams-Al-Din-Iltutmish
शम्स-अल-दीन इल्तुतमिश
Mother
माता (वालिदा)
Qutub Begum
कुतुब बेगम
Husband
पति (शौहर)




Malik Ikhtiyar-Ud-Din Altunia

मलिक इख्तियार-उद-दीन अल्तुनिया

Son
बेटा
Zubruddin Mirza Rashil
जुबरुद्दीन मिर्जा रशील

No comments:

Post a Comment