Pages

Thursday, 5 October 2017

COMPUTER AND ITS COMPONENTS (कंप्यूटर और इसके घटक 'अवयव' 'पुर्जे' 'अंग')

COMPUTER AND ITS COMPONENTS
कंप्यूटर और इसके घटक (अवयव) (पुर्जे) (अंग)

  • Central Processing Unit (CPU)
  • केंद्रीयप्रक्रमनएकक (सीपीयू)
  • केन्द्रीयप्रक्रियाकरनेवालीइकाई (सरलभाषामेंबोले)

The User Who Gives Input Into The Computer Gives The CPU In The Process By Processing It And The CPU Is Also Called The Brain Of The Computer.
जोउपयोगकर्ताकंप्यूटरमेंइनपुटदेताहैसीपीयूउसपरप्रक्रियाकरकेआउटपुटमेंप्रदानकरताहैसीपीयू  कोकंप्यूटरकादिमागभीकहतेहै।

The CPU Contains Hardware.
सीपीयूमेंहार्डवेयरहोतेहैं।



 Motherboard
मदरबोर्ड
Mother Board Is Also The Main Part Of The Computer System In Which All Electronic Components  Are Connected To RAM, ROM, Processors Etc.
मदरबोर्ड  भीकंप्यूटरसिस्टमकामुख्यभागहोताहैजिसमेंसभीइलेक्ट्रॉनिकघटकरैम, रोम, प्रोसेसर आदिजुड़ेहोतेहै।



Fan 
पंखा
It Is Embedded Inside The Computer System Which Throws The Heat Out Of Heat By The CPU.
यहकंप्यूटरसिस्टमकेअंदरलगाहोताहैजोसीपीयूद्वाराहीटयानीगर्मीकोबाहरफेंकताहै।



Hard Disk 
हार्ड डिस्क
The Main Unit Used For Storage In Computers Or Laptops Is Called A Hard Disk, And This Is The Only Part In The Entire Computer Device That Has The Highest Power Consumption, And The Reason Is That The Rapidly Moving Magnetic Disk In It, It Rotates At Seven Thousand Rounds Per Minute And This Disc Is Called A Hard Disk Drive. It Stores The Data Digitally, It Remains Safe Even When You Power It Off, The World's First Hard Disk (IBM) Was Created By The International Business Machine Company, While Compared To Today's Hard Disk The Discs Were Multiplied By Folding And Only Five Mb Data Was Recorded In It. In 1980 (IBM) Improved It To A New Hard Disk Whose Storage Capacity Was Much Higher Than It Was (About 2.5 GB), But The Weight And Size Was Large, Its Weight Was Around 250 KG. And The Size Was Equal To Any Freeze.
कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टोरेज के लिए यूज होने वाली प्रमुख इकाई को हार्ड डिस्क कहते हैं और पूरे कंप्यूटर डिवाइस में यही एक ऐसा पार्ट होता है जिसमे बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है और कारण है इसके अन्दर लगी मैग्नेटिक डिस्क का तेजी से घूमना जो करीब सात हजार राउंड प्रति मिनट की गति से घूमती है और इसी डिस्क को हार्ड डिस्क ड्राइव कहते है। ये डाटा को डिजिटली स्टोर करता है यह तब भी सुरक्षित रहता है जबकि आप इसकी पावर ऑफ कर देते हैं दुनिया की सबसे पहली हार्ड डिस्क को (आई बी एम) इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन कंपनी द्वारा बनाया गया था जबकि आज की तुलना में बाजार में उपलब्ध हार्ड डिस्क की दस गुना बढ़ी थी और इसमें केवल पाँच एम बी डाटा सटोर किया जाता था। 1980 में (आई बी एम) ने उस में सुधार करके एक नई हार्ड डिस्क बनाई जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी पहले के मुकाबले बहुत अधिक  (करीब 2.5 GB)से अधिक थी लेकिन वजन और साइज मे वो बड़ी थी उसका वजन करीब 250 के जी था और साइज किसी फ्रीज के बराबर था।



Random Access Memory (RAM)
यादृच्छिकअभिगमस्मृति
बिनासोचेसमझेयादकरना (सरलभाषामेंबोले)



Read Only Memory (ROM)
केवलपठनीयस्मृति



Graphic Card 
ग्राफिक कार्ड
The Graphic Card Is The Hardware Part Of A Computer Whenever You Are Playing A Game Or You Are Watching A Video, It Is Very Important To Have A Good Graphic Card In Your Computer. The Graphic Card Work Is Displayed On The Computer Screen. The Graphic Card Is Also Called A Graphic Processing Unit And A Video Car. The Graphic Card Is Connected To The Computer's Motherboard.
ग्राफिक कार्ड एक कंप्यूटर का हार्डवेयर पार्ट है जब भी आप कोई गेम खेल रहे हो या फिर आप किसी विडियो को देख रहे हो, तो आपके कंप्यूटर में एक अच्छे ग्राफिक कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है ग्राफिक कार्ड का काम इमेज को कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले करना होता है ग्राफिक कार्ड को ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट और वीडियो कार भी कहा जाता है ग्राफिक कार्ड कंप्यूटर के मदरबोर्ड से जुड़ा होता है।



Floppy Disk 
फ्लॉपी डिस्क
The Floppy Disk Stores Data Or Information In General.
Its Size Is 3.5 Inches. And Memory Capacity Is 1.44 MB.
फ्लॉपी डिस्क डाटा या जानकारी को पर्मानेंटली स्टोर करता है
इसका आकार 3.5 इंच होता है। और मेमोरी क्षमता 1.44 एम बी होती है।



CD/DVD ROM DRIVE 
सीडी/डीवीडीरॉमड्राइव
(COMPACT DISK/DIGITAL VIDEO DISK RANDOM ACCESS MEMORY DRIVE) 
(कॉम्पैक्टडिस्क / डिजिटलवीडियोडिस्करैंडमएक्सेसमेमोरीड्राइव)
The CD DVD Rom Drive Is The Device That Lets Us Access The CD OR DVD In The Computer System.
सीडी डीवीडी रोम ड्राइव वो डिवाइस है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर सिस्टम में सीडी वा डीवीडी एक्सेस कर पाते हैं।
DVD Writer
डीवीडीलेखक
To Use It, You Must First Turn Off The DVD / Disk In The DVD Writer Tray, After Which The Disc Starts To Rotate Because The Laser Falls On It And The DVD Reads All The Data On The Disk With The Help Of This Laser And Then He Is Ready To Appear And Then Your Computer Shows That Data On Your Computer Desktop.
इसके इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले DVD Writer की ट्रे में DVD / डिस्क को रख कर इसको बंद करना होगा, इसके बाद डिस्क घूमना शुरू कर देती है क्योकि इस पर लेज़र गिरती है और DVD इसी लेज़र की मदद से डिस्क की सारी डाटा को पढ़ती है और फिर उसको दिखने के लिए तैयार होता है और फिर आपका कंप्यूटर उस डाटा को आपकी कंप्यूटर डेस्कटॉप पर दिखता है।


ETC.
आदि।



  • Ethernet Cable 
  • ईथरनेटकेबल

With The Help Of Ethernet Cable, Two Or More Computers Can Be Combined Together.
ईथरनेट केबल की मदद से दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ सकते हैं।



  • Power Switch  
  • पावरस्विच

Power Switch Is A Button That Allows Computer Systems To Be Turned On And Off.
पावर स्विच वो बटन है जिससे कंप्यूटर सिस्टम को ऑन और ऑफ किया जा सकता है।



  • Indicator Light 
  • सूचकप्रकाश (रोशनी]

If The Indicator Light Is Light Then The Computer System Starts To Burn Until It Continues, And The Computer System Automatically Closes When Off.
इंडिकेटर लाइट वह लाइट है तो कंप्यूटर सिस्टम के स्टार्ट होने से चलते रहने तक जलती रहती है और कंप्यूटर सिस्टम क्या ऑफ होने पर ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है।



  • Power Supply Socket 
  • बिजलीकीआपूर्तिसॉकेट

A Power Supply Socket Is A Socket Through Which The Power Supply To The Computer System Is Done.
पावर सप्लाई सॉकेट वो सॉकेट है जिसके माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम को पावर सप्लाई की जाती है।



  • VGA Port 
  • वीजीएपोर्ट
  • (VIDEO GRAPHIC ARRAY PORT) 
  • (वीडियोग्राफिकसरणीद्वार)

VGA Port Is The Port With Which The Monitor Like VDU (Video Display Unit) Can Be Connected To The Computer System.
वीजीए पोर्ट वो पोर्ट है जिसकी सहायता से वीडीयू (वीडियो प्रदर्शन इकाई)जैसे मॉनिटर को कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है।



  • Network Slot 
  • नेटवर्क खांचा

A Network Slot Is A Slot That Allows Computer Systems To Be Connected To A Network.
नेटवर्क स्लोट वो स्लोट है जिसकी सहायता से कंप्यूटर सिस्टम को किसी नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है।




















No comments:

Post a Comment